समस्तीपुर में रोजगार मेले का आयोजन, सांसद शांभवी चौधरी ने किया उद्घाटन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज कैंपस में एचआर प्लेटफॉर्म के बैनर तले रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन सांसद शांभवी चौधरी ने किया। पहली बार इस मेले में मैट्रिक पास से लेकर स्नातक पास कैंडिडेट्स को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। करीब 2000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, ‘समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के लोग शिक्षा और हुनर के हिसाब से रोजगार पा सकते हैं। पहली बार मैट्रिक पास स्टूडेंट्स के लिए भी जगार की व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद सबसे पहले इंटरव्यू होगी। उसके बाद सिलेक्शन होगा। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ ही सॉफ्ट स्किल, इंजीनियरिंग ई-कॉमर्स के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। इंटरव्यू के आधार पर सैलरी तय की जाएगी। मौके पर ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 1, 2025
समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को मौका
वहीं, कंपनी के पदाधिकारी देवाशीष ने बताया कि एचआर प्लेटफॉर्म का कई कंपनियों के साथ टाई अप है। जरूरत के हिसाब कंपनी लोगों को सिलेक्टर करेगी। इस कैंप में समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका है।