होमगार्ड शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा के दौरान अनुपस्थित 11 शिक्षकों से समस्तीपुर DM ने पूछा स्पष्टीकरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा ने होमगार्ड शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा के दौरान ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए 11 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट दिया कि विभिन्न विद्यालयों के 11 शिक्षक अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित है।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित करने का आदेश दिया है। इसमें स्पष्ट किया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारी रवैया अपनाए जाने के कारण क्यों नहीं आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा उस पर निर्णय होने तक वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
इसमें कल्याणपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बसोरी के शारीरिक शिक्षक सरोज कुमार, वारिसनगर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के संजय कुमार झा, ताजपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर के महेश कुमार विजय, उच्च विद्यालय बेलामेघ के हेमंत कुमार, उच्च विद्यालय कुसैया की निशा कुमारी, उच्च विद्यालय मिश्रोलिया के चंद्रशेखर महतो, पटोरी प्रखंड के जीबीएचएस के शिवशंकर महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेबड़ा की सुमन कुमारी, समस्तीपुर के माडल उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उपेंद्र कुमार, उच्च विद्यालय बहादुरपुर के चंद्रशेखर सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकबदुगनी के शिक्षक मो. नसीम शामिल है।