समस्तीपुर में विसर्जन के दौरान 8 युवक गंगा नदी में डूबे, दो लापता युवकों की तलाश जारी, अन्य को बचाया गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी थाना क्षेत्र के बुल्गानीन गंगा घाट पर बुधवार दोपहर में पूजन सामग्री के विसर्जन के दौरान आठ युवक गंगा नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने छह युवकों को सकुशल बचा लिया, जबकि दो अब भी लापता हैं। गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है। नावों की मदद से ग्रामीण भी तलाश में जुटे हैं।
सीओ भाग्यश्री ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। लापता युवकों में पटोरी प्रखंड के उत्तरी धमौन निवासी जागदेव राय के पुत्र पंकज राय (25 वर्ष) और झगड़ू राय के पुत्र सूरज कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, उत्तरी धमौन में बीते नौ दिनों से जारी महाविष्णु यज्ञ सह कथावाचन मंगलवार शाम को समाप्त हो गया।
बुधवार को ग्रामीण यज्ञ की पूजन सामग्री लेकर गंगा में विसर्जन के लिए बुलगानीन गंगा घाट गए। विसर्जन के बाद लोग नदी में स्नान करने लगे। इसमें आठ लोग गहरे पानी में डूबने लगे। लोगों ने छह लोगों को बचा लिया लेकिन पंकज व सूरज का नहीं पता चल सका। बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट पर डटे हैं। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। घटनास्थल पर विधायक राजेश कुमार सिंह, मुखिया अरविंद राय उर्फ डोमन राय आदि मौजूद थे।