समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

पटना से उड़े विमान की रांची में इमरजेंसी लैडिंग, 175 यात्री थे सवार

IMG 20241130 WA0079

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां पटना से रांची आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बर्ड टकरा गया. फ्लाइट संख्या Flight 6E 6152 रांची एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाली थी कि तभी एक पक्षी विमान से टकरा गया. हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

लैंडिंग के समय टकराया पक्षी

यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी. पक्षी विमान के अगले हिस्से (नोज सेक्शन) से टकराया. इसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार लिया. इस फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे. वहीं, घटना के बाद किसी यात्री को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं. यात्रियों को तुरंत एयरपोर्ट टर्मिनल में भेजा गया और विमान की जांच शुरू कर दी गई.

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

एयरपोर्ट अथॉरिटी कर रही जांच

बर्ड हिट की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई. तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है. जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

जानें बर्ड हिट की घटनाएं क्यों होती हैं?

बता दें कि एयरपोर्ट के आसपास कचरा या खुला खाना फेंका जाने से पक्षी वहां मंडराने लगते हैं. इससे विमानों के साथ बर्ड हिट जैसी घटनाएं होती हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी आमतौर पर इससे बचाव के लिए कई उपाय करती है, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में आज ये घटना रांची एयरपोर्ट पर हुई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

IMG 20240904 WA0139

विशेषज्ञों का कहना है कि हवाई अड्डों के आसपास कचरा निपटान और पक्षियों के घोंसलों की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. रांची और पटना हवाई अड्डों पर पक्षी भगाने के लिए अल्ट्रासोनिक उपकरण और नियमित सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02