पटना से उड़े विमान की रांची में इमरजेंसी लैडिंग, 175 यात्री थे सवार
झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां पटना से रांची आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बर्ड टकरा गया. फ्लाइट संख्या Flight 6E 6152 रांची एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाली थी कि तभी एक पक्षी विमान से टकरा गया. हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.
लैंडिंग के समय टकराया पक्षी
यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी. पक्षी विमान के अगले हिस्से (नोज सेक्शन) से टकराया. इसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार लिया. इस फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे. वहीं, घटना के बाद किसी यात्री को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं. यात्रियों को तुरंत एयरपोर्ट टर्मिनल में भेजा गया और विमान की जांच शुरू कर दी गई.
एयरपोर्ट अथॉरिटी कर रही जांच
बर्ड हिट की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई. तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है. जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी.
जानें बर्ड हिट की घटनाएं क्यों होती हैं?
बता दें कि एयरपोर्ट के आसपास कचरा या खुला खाना फेंका जाने से पक्षी वहां मंडराने लगते हैं. इससे विमानों के साथ बर्ड हिट जैसी घटनाएं होती हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी आमतौर पर इससे बचाव के लिए कई उपाय करती है, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में आज ये घटना रांची एयरपोर्ट पर हुई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि हवाई अड्डों के आसपास कचरा निपटान और पक्षियों के घोंसलों की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. रांची और पटना हवाई अड्डों पर पक्षी भगाने के लिए अल्ट्रासोनिक उपकरण और नियमित सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.