CBSE 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम में विभूतिपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा 13 मई को घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में प्रखंड के दाहु चौक आरडी कॉम्लेक्स स्थित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न-गोल्ड मेडल से सम्मानित विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल +2 के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की। स्कूल का परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा, जिससे स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, अभिभावकों और छात्रों में अत्यंत हर्ष का माहौल है।
कक्षा 12 वीं में प्रतिक चौहान ने 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा 10वीं में एंड्री परासर ने 95.4% अंकों के साथ टॉप किया। विद्यालय के प्राचार्य उज्ज्वल कुमार गौतम ने इस सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। जो न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के इस सफलता में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा है। वहीं विद्यालय के निदेशक विजय कुमार चौधरी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक और नैतिक विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाना है। यह परिणाम दर्शाता है कि हमारा प्रयास सही दिशा में है। हम अपने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय में इस सफलता को लेकर शिक्षकों के बीच उत्सव का माहौल है और अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की मेहनत और स्कूल के योगदान की सराहना की।