मृतका के परिजनों से मिलकर विभूतिपुर विधायक ने दिया सांत्वना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गंगा प्रसाद सिंह की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय विधायक अजय कुमार ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया, वहीं एसपी से बात कर मौत का स्पष्ट कारण और इसके पीछे से संलिप्त लोगों का नाम उजगार कर उसे गिरफ्तार करने को लेकर बात कही।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर रविवार की शाम अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने बेहोशी हालत में खुशबू को रख वहां से फरार हो गये थे। दोनों लड़को को भागते देख अस्पताल गेट के बाहर मौजूद गार्ड और लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों के वहां से फरार हो गये थे। इसके बाद लड़की को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।