मुस्तफापुर में 15 दिनों से बंद है नल-जल का पानी, ग्रामीणों में आक्रोश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के मुस्तफापुर वार्ड संख्या-2 में करीब 15 दिनों से नल-जल का पानी ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण मो. मुख्तार, नरेश राय कमला देवी, सुशीला देवी सहित दर्जनों महिला व पुरुष ने कहा कि अभिलंब नल-जल चालू नहीं किया गया तो बड़ा प्रदर्शन कर कुंभकरणी निंद्रा में सोए पीएचईडी विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी को जागने का काम करेंगे।
मौके पर मौजूद रामनरेश झा, उमेश झा किशन कुमार ने विभाग से अनुरोध किया है कि अविलंब नल-जल को चालू करवाया जाए। सरकार की सात निश्चय योजना की महत्वाकांक्षी योजना जो जनहित में अति आवश्यक और महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द सुचारू रूप से पानी चालू नहीं किया जाएगा तो वे लोग आंदोलन भी करेंगे।