समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRosera

रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन तेज

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/रोसड़ा :- रुसेराघाट रेलवे स्टेशन (रोसड़ा) पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन तेज होती जा रही है। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड में रुसेराघाट सबसे अधिक यात्री क्षेत्र एवं सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है। जहां अमृत भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से इस क्षेत्र के लोग अपने को उपेक्षित मानने लगे हैं। क्षेत्र के लोग आंदोलन का मन बना चुके हैं।

इन्हीं समस्याओं को लेकर मंगलवार को स्थानीय रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर सीपीआई के बैनर तले धरना दिया गया। धरना को सिविल सोसायटी रोसड़ा का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। सीपीआई के धरना में सिविल सोसायटी में शामिल विभिन्न संगठनों के लोगों ने महती संख्या में भाग लिया।

IMG 20250515 WA0048

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

धरनार्थियों द्वारा रोसड़ा में अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव, रोसड़ा से पटना के लिए ट्रेन की सुविधा, गांधी चौक रेलवे गुमती पर आरओबी का निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध से होकर बाईपास का निर्माण तथा रोसड़ा में कर्मभूमि एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो के द्वारा किया गया।

IMG 20240904 WA0139

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष श्यामबाबू सिंह ने अमृत भारत ट्रेन के ठहराव सहित अन्य सभी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर संघर्ष करने का भरोसा दिलाया। सीपीआई के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ‘मुन्ना ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के बाद अगर अमृत भारत का ठहराव रोसड़ा में नहीं हुआ तो हमारी पार्टी रोसड़ा के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।

वरिष्ठ लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने लोगों से दलगत भावना से ऊपर उठकर अपनी मांगों के लिए संघर्षरत रहने की अपील की। सिविल सोसायटी मंच के संयोजक फुलेंद्र कुमार सिंह आंसू ने कहा कि रोसड़ा में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये गांधी चौक रेलवे गुमती पर आरओबी तथा नगर परिषद क्षेत्र में डाकबंगला के समीप से बाईपास बनाने की मांग की।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

वक्ताओं ने ज्वलंत समस्याओं की ओर रोसड़ा वासियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद का रोसड़ा के प्रति उनकी उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो चुका है। सभा के अंत में भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल के द्वारा स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

IMG 20250204 WA0010

शिष्ट मंडल में अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, मू. सईद अंसारी, लक्ष्मण पासवान एवं अविनाश कुमार पिंटू शामिल थे। धरना प्रदर्शन को कौशल सिंह, रमेश गामी, सलमान सिद्दिकी, अविनाश कुमार पिंटू, डॉ. उमर साहब, अमरजीत कुमार, कुमार गौरव, लक्ष्मण पासवान, रुमल यादव, रामबाबू राउत, रामबदन ठाकुर, अमरनाथ भारती, अशोक साह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर मांगों को मनवाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से संघर्ष और आंदोलन किया जाएगा।

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150