विभूतिपुर थाना परिसर में 4 जून तक होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभूतिपुर थाने में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 20 मई से शुरू हो गया है। यह सत्यापन 4 जून तक चलेगा। थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करना जरूरी है। जिनके शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा व हथियार और कारतूस को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये लाइसेंस शस्त्रों को नियंत्रित रखना जरूरी है।