समस्तीपुर: शादी के नौवें दिन अपनी प्रेमिका को उठा ले गया प्रेमी, ढूंढ रहा आहत पति, मां ने कराया मामला दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता अपनी शादी के महज नौ दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है। लड़की की मां ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है और कहा है कि उसे हथियार के बल पर अगवा किया गया है। इधर पति भी परेशान चल रहा है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन नौवें दिन ही उनकी बेटी रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद परिवार को पता चला कि उनकी बेटी को कुछ नामजद व्यक्तियों ने अपने जाल में फंसाकर पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर लिया है।
जब पीड़िता के परिवार ने आरोपियों से संपर्क साधा, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि चूंकि लड़की की शादी उनसे नहीं हुई, इसलिए वे उसे अपने साथ ले आए हैं और जो कुछ भी करना है, कर लें। इस बयान से परिवार की चिंता और बढ़ गई है। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि लड़की अपने साथ आठ आना भर का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और सोने की नाक की बाली जैसे जेवरात भी ले गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का पीड़िता के गांव में पहले से आना-जाना था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।