भारतीय सेना ने की है सिंदूर की रक्षा, POK में एयरस्ट्राइक के बाद बोले तेजस्वी- हम सरकार के साथ
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले को जख्मों का बदला लिया है। इसके लिए भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। कहा जा रहा है कि भारत ने आतंकवादियों के 9 ठिकानो को राख में मिला दिया है।
भारत की तरफ से आतंकवादियों पर किए गए इस जबरदस्त कार्रवाई के बाद कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ हैं। तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार का आतंकवाद और अलगाववाद बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।’