रोसड़ा में दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी, CCTV में बाइक ले जाते दिखा बदमाश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- शनिवार को शहर के सिनेमा चौक से उच्चकों ने दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी की बाइक उड़ा दी। इस संबंध में शहर के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के कर्मी प्रेमरंजन कुमार ने थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी अपाचे बाइक बैंक शाखा के पीछे पार्किंग में खड़ी कर रखी थी।
ड्यूटी ऑफ होने के बाद शाम में जब पार्किंग के समीप पहुंचा तो बाइक गायब पाया। इधर, घटना की तहकीकात के लिए जब आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक उच्चका बाइक की हैंडल लॉक तोड़ उसे ले जाता है दिखाई दिया।
इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तालाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की घटना को थाना में दिया आवेदन विभूतिपुर। खास टभका दक्षिण के चकफतेहगंज वार्ड 12 निवासी नरेश कुरेरी ने चोरी की घटना को लेकर थाने में एक लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा है कि वे विकास कुरेरी व रंजू कुरेरी तीनों सहोदर भाई है।
30 अप्रैल को तीनों फरीक घर से बाहर रिश्तेदार के यहां गए थे। विगत 2 मई की रात्रि करीब 2 बजे घर का ताला तोड़कर पुत्री की शादी वास्ते रखे सोना का कान की दो बाली व चकती, चांदी का बलिया, संजू कुरेरी के घर से पीतल का लोटा, 11 गिलास, सिलिंग पंखा, बाइक की दूसरी सेट चाभी चोरी हुई है।