समस्तीपुर में रफ्तार का कहर, सड़क किनारे ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दबकर मौ’त, काम खत्म करके लौट रहा था घर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर : समस्तीपुर जिले के खानपुर इलाके में शनिवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गई। गाड़ी के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब (45 वर्ष) के रूप में की गई है जो वारिसनगर के मोगलानी चक गांव का रहने वाला था। घटना भानपुर मोजड़ी रोड की है।
मृतक के परिजन मोहम्मद जावेद ने बताया कि गुलाब मजदूरी करके ट्रैक्टर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। वो गाड़ी के नीचे दब गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर-2 एसडीपीओ विजय महतो ने हादसे में एक शख्स के मौत की बात कही है।