समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 12 साल का बच्चा भटका हुआ मिला, चाइल्डलाइन को सौंपा गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आरपीएफ आरक्षी अजीत कुमार राय को समस्तीपुर स्टेशन पर एक 12 साल का बच्चा भटका हुआ मिला। उसे आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाकर पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम मोहम्मद बिलाल बताया। उसने बताया कि वह भागलपुर के कजरेली का रहने वाला है। बच्चे को चाइल्डलाइन समस्तीपुर के जिला समन्वयक शंकर कुमार मलिक को सौंपा गया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक पीके चौधरी द्वारा सत्यापन के बाद की गई।