समस्तीपुर: ठंड से बचने के लिए जलाया था अलाव, लेकिन देर रात लगी भयंकर आग, मवेशी भी झुलसा; बाल-बाल बचे लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादो घाट गांव में शनिवार रात ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से उठी चिंगारी के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर धू-धूकर जल गया। इस घटना में एक मवेशी भी झुलस गया। हालांकि, घर के लोग भागकर अपनी जान बचाई। बाद में जुटे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के कारण कड़ाके की ठंड में रात भर लोग परेशान हुए।
घटना के संबंध में बताया गया है कि भादो घाट गांव के कमलेश चौधरी कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घर में अलाव जलाकर रखा हुआ था। इसी दौरान देर रात चल रही पछिया हवा के कारण अलाव से उठी चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते-देखते घर धूधू कर जलने लगा। हालांकि, हल्ला होने पर घर के लोग बाहर भागे जबकि श्री चौधरी का पशु झुलस गया।
आसपास के जुटे लोगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया। इस घटना में घर के अंदर रखा अनाज कपड़ा आदि करीब 2 लाख से अधिक रुकए मूल्य का सामना जलकर नष्ट हो गया। उधर ग्रामीणों ने अग्निशमन टीम को भी घटना की जानकारी दी। हालांकि अग्निशमन टीम के पहुंचने से पूर्व भी ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लोगों का कहना था कि अगर ग्रामीण सचेत नहीं हुए होते तो पूरा गांव जलकर राख हो जाता। क्योंकि इस गांव में अधिकतर झोपड़ियां है। उधर मामले की जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दी गई है।