बिहार में शिक्षा विभाग ने किया कमाल, दो महीने पहले मर चुके शिक्षक का कर दिया प्रमोशन
भागलपुर के शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जहां प्रमोशन के लिए प्रमाण पत्र जांच में मृतक शिक्षक मनोज कुमार झा का नाम भी रखा गया. 22 मार्च 2025 को कैंसर से निधन हो चुके मनोज का नाम विभाग की सूची में होना सवाल खड़ा करता है.
मृतक शिक्षक का नाम प्रमोशन सूची में
शिवशंकरपुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मनोज कुमार झा की मौत की जानकारी विभाग को पहले ही दी जा चुकी थी. उनके मृत्यु प्रमाण पत्र को प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया था, जिस पर BEO ने भी हस्ताक्षर किए थे. इसके बावजूद उनका नाम प्रमोशन जांच सूची में शामिल करना विभाग की गंभीर लापरवाही है.
प्रमोशन के लिए सूचीबद्ध शिक्षकों को आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा गया
शिक्षकों की सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं, जिन्हें स्नातक परीक्षित वेतनमान में पदोन्नति के लिए मूल प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र, अंकपत्र और विभागीय अनुमति सहित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है. हालांकि, मृतक शिक्षक का नाम जल्द ही हटाया जाएगा.
इस मामले से शिक्षा विभाग की जवाबदेही पर सवाल उठते हैं. सही और अपडेटेड रिकॉर्ड बनाए बिना कर्मचारियों के भविष्य के फैसले प्रभावित हो सकते हैं. विभाग को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस तरह की गड़बड़ियों को दूर करे और सिस्टम को मजबूत बनाए.