मिथिला रेंज की DIG ने समस्तीपुर के सभी SDPO को दरभंगा किया तलब, दिये कतिपय निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शुक्रवार को दरभंगा तलब किया। डीआईजी ने हर एसडीपीओ से अलग-अलग कार्यों की समीक्षा की एवं कतिपय निर्देश दिये। डीआईजी ने सभी पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। घंटों तक चली बैठक डीआईजी ने सभी एसडीपीओ से संगीन मामले और हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में भी जानकारी ली।
मिथिला रेंज की DIG ने समस्तीपुर के सभी SDPO को दरभंगा किया तलब, दिये कतिपय निर्देश#Samastipur #Mithila #Darbhanga #SamastipurPolice #DIG pic.twitter.com/UHiBzmnI86
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 23, 2025
उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जरुरी है। इस दौरान उन्होंने केस दर्ज होने के साथ ई-साक्ष्य जुटाने की हिदायत दी है। इसके लिए डीएसपी की पूरी जिम्मेवारी होगी कि घटनास्थल से ई-साक्ष्य एकत्रित किए जाएं। वादी और गवाहों के बयान भी घटनास्थल पर ही रिकॉर्ड किए जाएं। घटनास्थल का वीडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य के तौर पर एकत्रित किया जाए। सारे साक्ष्य को ई-पोर्टल पर सुरक्षित करना है, ताकि समय पर न्यायालय भी उसे देख सके।
इसके अलावा कई पुराने कांडों की समीक्षा की। अब किसी भी केस को सत्य सूत्रहीन घोषित करने से पहले आईओ और पर्यवेक्षी अधिकारियों को इसका सटीक कारण देना होगा। ऐसे कई बिंदुओं पर डीआईजी ने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिए। मौके पर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा, रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी, पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी उपस्थित रहे।