पूसा में दाह-संस्कार को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़े, पुलिस ने कराया शांत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के महमदपुर कोआरी गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच तनाव हो गया। एक पक्ष खाली पड़ी जमीन को शमशान बता रहा था। वहीं दूसरा पक्ष उसे निजी जमीन बताकर शव के दाह संस्कार का विरोध कर रहा था। बताया गया है कि मंगलवार को छह साल के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी। वह अर्जुन सहनी का बेटा था। अर्जुन सहनी और टोले के लोग शव लेकर गांव के शमशान घाट पहुंचे। वहां दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी। तभी गांव के मो. अनवर अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने जमीन को निजी बताते हुए दाह संस्कार से मना कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दोनों पक्षों से हजारों की भीड़ जमा हो गई। दोपहर से शाम तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सूचना पर पुसा बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी, वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, ताजपुर इंस्पेक्टर संदीप कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया गया। सीओ पल्लवी ने लोगों से अपील की कि जमीन की मापी कराकर और कागजात की जांच कराई जाएगी। इसके बाद लोग शांत हो गए। थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने दोनों पक्षों से एक-एक युवक को हिरासत में लिया। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई।