मुसरीघरारी थाने की महिला सिपाही के खाते से साइबर बदमाशों ने उड़ाये 78 हजार रुपए, FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 78 हजार रुपए के गायब किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला सिपाही सोनम पाठक के लिखित बयान पर सोमवार को थाना कांड के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उनका बैंक खाता है। सोमवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से दो बार में क्रमशः 50 हजार एवं 28 हजार, कुल 78 हजार की निकासी हो गई है। जांच करने पर पता चला कि महेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खाता 11880110 118351 पर राशि को ट्रांसफर किया गया है। पीड़ित महिला सिपाही ने प्राथमिकी में स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह साइबर ठगी की शिकार हो चुकी हैं।