रेलवे भर्ती बोर्ड ने रद्द की एएलपी सीबीटी-2 की शिफ्ट-1 व 2 की परीक्षा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के आदर्श नगर स्थित एक आनलाइन परीक्षा केंद्र पर बुधवार को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के सीबीटी-2 स्टेज की परीक्षा का शिफ्ट-1 और शिफ्ट-2 का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र पर लगभग 380 परीक्षार्थी थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र में पहली शिफ्ट के दौरान परीक्षार्थी सिस्टम पर काफी देर तक बैठे रहे लेकिन सर्वर पर प्रश्न ही नहीं आया। इस बीच छात्र आक्रोशित हुए लेकिन स्थानीय मुफस्सिल थाना व आरपीएफ की टीम ने छात्रों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।
इस दौरान मुफस्सिल थाना के दरोगा राहुल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कुरेसिया, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर पीके चौधरी समेत अन्य जवान मौजूद रहे। बता दें कि यह समस्या अन्य शहरों व राज्यों में भी हुई जिसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने 19 मार्च की परीक्षा का शिफ्ट-1 और शिफ्ट-2 का एग्जाम कैंसिल कर दिया है। परीक्षा की नई तिथियां बाद में जारी होंगी।
आरआरबी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा, ‘तकनीकी समस्याओं के कारण 19.03.2025 (शिफ्ट-1 और 2) को निर्धारित परीक्षा उन केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित की जा रही है जहां परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें।’