समस्तीपुर के जिला पुलिस केंद्र में खुलेगा सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, प्रथम चरण में 300 सिपाही होंगे प्रशिक्षित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिला पुलिस लाइन में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा। इस केंद्र में सिपाहियों को प्रशिक्षण देने के साथ उनके आवासन, भोजन-नाश्ता के अलावा अन्य जरूरी चीजों का बंदोबस्त सरकार द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण जून माह से शुरू होगा। प्रथम चरण में बिहार के विभिन्न जिलों के 300 महिला-पुरुष जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने समस्तीपुर के जिला पुलिस केंद्र को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चिन्हित कर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इस आशय का पत्र पुलिस मुख्यालय से एसपी को भेजा जा चुका है।
पुलिस मुख्यालय से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जून माह से राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित किए गए नए नियुक्त जिला पुलिस बल के जवानों को प्रशिक्षित करना है। समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने पुलिस केन्द्र में जिला पुलिस बल के जवानों को प्रशिक्षण देने को लेकर पुराने भवन को सुसज्जित कराने के लिए पुलिस लाइन के डीएसपी सुनील कुमार सिंह को निर्देश दिया है।
एसपी के निर्देश पर लाइन डीएसपी द्वारा प्रशिक्षु सिपाही के आवासन के लिए भवन, भोजन-नाश्ता आदि की व्यस्था करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में लाइन डीएसपी ने बताया कि जिले के पुलिस केन्द्र में पुलिस जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग सभी संसाधन उपलब्ध हैं। पुलिस केन्द्र में रहने वाले सैकड़ों जिला पुलिस बल के जवान, एएसआई व एसआई को प्रतिदिन सुबह में स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए परेड करायी जाती है, कई कक्ष हैं। अभ्यास के लिए बड़ा मैदान है। पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि की सुविधाएं यहां पहले से है।
डीएसपी, इंस्पेक्टर व दारोगा देंगे प्रशिक्षण :
बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित 300 जिला पुलिस बल के जवानों को आगामी जून माह से पुलिस केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन पुलिस जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जमादार व वरीय सिपाही को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। वरीय अफसरों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के नवचयिनत जिला पुलिस बल के जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नया भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया :
जिला पुलिस केन्द्र में विभिन्न जिलों के नवचयिनत जिला पुलिस बल के महिला व पुरुष जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए नया भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने के बाद अभियंताओं द्वारा उसका प्राक्कलन तैयार होगा। प्राक्कलन की स्वीकृति मिलने पर निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। भवन का निर्माण हो जाने से यहां स्थाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जा सकता है।
प्रशिक्षण केंद्र में यह मिलेगी सुविधा :
सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में सिपाही के रहने, खाने, प्रशिक्षण और मनोरंजन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें कानून, जांच, अपराध से निपटने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। आरामदायक और साफ-सुथरे बैरक, शौचालय, स्नानघर, रसोई की सुविधा होगी। प्रशिक्षण क्षेत्र परेड ग्राउंड, शूटिंग रेंज, ड्राइविंग ट्रैक, अन्य प्रशिक्षण के लिए आवश्यक क्षेत्र रहेगा।
कानून, जांच और अपराध से निपटने के लिए आवश्यक किताबें, उपकरण के अलावा प्राथमिक चिकित्सा, इंटरनेट, सुरक्षा कैमरे, सुरक्षा गार्ड की सुविधाएं मिलेंगी। प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी देंगे हथियारों के प्रकार और उपयोग, कानून, जांच, अपराध से निपटने, वाहन परिचालन, यातायात नियंत्रण, प्राथमिक चिकित्सा, व्यक्तिगत सुरक्षा, संचार कौशल, प्रतिवेदन लेखन, विभिन्न तरह की परिस्थितियों से रूबरू कराने के लिए मॉक ड्रिल, व्यवहार, अनुभव, कार्य मूल्यांकन, जन सेवा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वर्जन :
पुलिस लाइन में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने का पत्र मुख्यालय से प्राप्त हुआ है। प्रथम चरण में बिहार के विभिन्न जिलों के 300 महिला-पुरुष सिपाही प्रशिक्षित किए जाएंगे। जून माह से प्रशिक्षण शुरू होगा। इसकी व्यवस्था शुरू करा दी गई है।
– सुनील कुमार सिंह, लाइन डीएसपी, समस्तीपुर