समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

वारदातों पर अंकुश लगाने में समस्तीपुर नगर पुलिस विफल, डकैती-चोरी के अलावे चैन स्नैचिंग व बाइक चोरी की घटनाओं में भी इजाफा

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग खुद को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हाल के बैंक आफ महाराष्ट्र से करोड़ों की डकैती, लूट, चोरी, चैन स्नैचिंग, गांजा व ब्राउन सुगर के कारोबार समेत अन्य कई प्रकार की घटनाएं हुई हैं। अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं, लेकिन इसपर अंकुश लगा पाने में नगर पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है और अपराधी पकड़े भी गए हैं। बावजूद अपराधियों का मनोबल गिरने का नाम नहीं ले रही है।

हाल ही में नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर से करोड़ों रुपये के आभूषण व नगद चोरी मामले में पुलिस ने आधे से अधिक सामानों की बरामदगी की और महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल की आखिर पुलिस की गश्ती कहां थी, देर रात बदमाशों ने मुख्य बाजार के बीचोंबीच बंद घर को निशाना बना इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों को एक दशक पूर्व की यादें ताजा होने लगी हैं।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

क्षेत्रवासियों का कहना है अपराधियों के सामने स्थानीय पुलिस बौना साबित हो कर रह गई है। इन दिनों नगर में अपराधियों द्वारा लगातार ही अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच दहशत कायम हो गया है। लोगों ने समस्तीपुर एसपी से नगर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने तथा स्थानीय पुलिस की रवैए में बदलाव लाने की मांग की है। लोगों की शिकायत है कि हाल के महीनों में शहर में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा कर रह गई है।

IMG 20240904 WA0139

लोगों का मानना है कि अगर तत्काल पुलिस प्रशासन की रवैए में बदलाव नहीं लाया गया तो स्थिति और बदत्तर होगी। बता दें कि आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के लिए शहर भर में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा रात के 10 बजे से सुबह के छह बजे तक अलग-अलग पैदल गश्त लगाने का निर्देश है।

IMG 20250508 WA0078

बैंक डकैती मामले में डीआईजी ने थानाध्यक्ष को लगायी थी फटकार :

कभी लुटेरे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं चोरों का गिरोह सक्रिय है। एक घटना से पुलिस उबरती नहीं है कि दूसरी घटनाएं हो जाती हैं। लगता है कि पुलिस ने अपराधियों के आगे सरेंडर कर दिया है। खान मार्केट में घर से करोड़ों के आभूषण व नगद चोरी मामले की जांच चल ही रही थी की 7 मई को शहर के अतिव्यस्ततम इलाके काशीपुर में दिनदहाड़े 12 बजे बैंक आफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट की सूचना शहरवासियों को जैसे ही मिली लोग सन्न रह गये। लोगों ने बताया कि इतने भीड़-भाड़ वाले जगह से अपराधी कैसे बचकर निकल गये है यह सोचनीय विषय है।

VideoCapture 20250511 083410 scaled

बैंक में दिनभर में चार बार निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट सौंपनी होती है। लेकिन घटना के वक्त काशीपुर में पुलिस गश्ती ना होना सवालिया निशान खड़े कर रहा है। विगत गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत ने भी निरीक्षण के दौरान नगर थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगायी थी और उनके कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। इधर रविवार को क्राइम मिटिंग के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने भी थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द बैंक डकैती कांड मामले का उद्भेदन करें, नहीं को कारवाई तय है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

अनिल ज्वेलर्स लूटकांड में बरामदगी बाद थानाध्यक्ष पर हुई थी कारवाई :

विगत नवंबर महीने में पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स से सोना लूट की वारदात हुई थी। इसमें तत्कालीन थाना अध्यक्ष ने घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तारी करते हुए जमीन खोदकर सोने की बरामदगी की की थी। उस समय कांड उद्भेदन को लेकर नगर पुलिस को पहले पुरस्कृत किया गया लेकिन तुरंत उसके बाद ही एसपी अशोक मिश्रा ने ज्वेलरी शोरूम लूटकांड की सारी जवाबदेही थानाध्यक्ष की मानते हुए उसे पद से हटा दिया था। अब लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि फिर से बैंक आफ महाराष्ट्र डकैती मामले में आभूषण व नगद बरामदगी के बाद कहीं वर्तमान थाना अध्यक्ष पर भी न कहीं एसपी कार्रवाई कर दें।

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250507 WA0158

बताते चले की बैंक डकैती कांड मामले मे पुलिस का पहले ही दिन से दावा है की उसने घटना को अंजाम देने वाले गैंग को चिन्हित कर लिया है लेकिन अबतक ना ही सोने की बरामदगी हो पायी है और ना ही किसी बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस टीम के लाख प्रयास के बाद हाथ खाली है। इधर, शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर नगर थानेदार की सुस्ती को ही कारण माना जा रहा है।

IMG 20250404 WA0105 1

शहर में चैन स्नैचर व बाइक चोर सक्रिय :

शहर में चैन स्नैचिंग व बाइक चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। वहीं पुलिस सुखे नशे के कारोबार पर भी अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है। रविवार की शाम रेलवे हाॅस्पीटल के पास एक नर्स के गले से चैन स्नैचिंग कर ली गयी। वहीं 3 मई की शाम भी डीआरएम चौक के पास भी बारह पत्थर मुहल्ले की एक महिला से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावे कलेक्ट्रेट के पास 16 अप्रैल की शाम एक पत्रकार की मां के गले से भी चैन स्नैचिंग की घटना हुई। इससे पहले बाइक चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। शहर के कचहरी कैंपस, एसबीआई मेन ब्रांच, सदर अनुमंडल कार्यालय, पटेल मैदान, ताजपुर रोड, मोहनपुर रोड समेत अन्य जगह से लगातार बाइक चोरी की घटना सामनें आ चुकी है। हाल में 6 मई को डीआरएम कैंपस से एक रेल कर्मी की बाइक चोरी हुई है।

IMG 20241218 WA0041

वर्जन :

नगर थाना क्षेत्र में घटनाएं हो रही है तो इसकी जांच भी चल रही है, कई मामलों में खुलासे भी हुए है। क्राइम मिटिंग के दौरान थानाध्यक्ष को सख्ती से गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी काम नहीं करेंगे तो उनपर कारवाई तय है। बैंक लूटकांड मामले में अब तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।

अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर 

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150