समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के आदर्शनगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग डे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में सोमवारी को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफों ने एक साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशी साझा की। इस खास मौके पर नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को सम्मानित किया गया।

IMG 20250512 WA0085

नर्सिंग स्टाफ की सेवा भावना, कठिन परिश्रम और मरीजों के प्रति समर्पण को लेकर सभी ने खुले दिल से सराहना की। डॉ. अजीत कुमार ने सभी नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि नर्सें किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। मौके डॉ. अजित कुमार के अलावे डॉ. भारती कुमारी, डॉ. ऐके पांडेय, डॉ. सैयद मेराज इमाम, प्रबंधक बिट्टू सिंह, गौरव वर्मा, कुंदन यादव एवं नर्सिंग कर्मियों में पंकज, प्रीति, नूतन, हरिशंकर, अभिमन्यु, उज्जवल, सोनी, अनामिका, रवि समेत अन्य मौजूद रहे।

IMG 20240904 WA0139

20201015 075150