समस्तीपुर में पुलिस जीप पर हमला मामले में दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में इन्कम टैक्स कार्यालय के नजदीक शनिवार की दोपहर नगर थाने की जीप पर हमला व घंटो सड़क जामकर आगजनी करने के मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो किशोर भी शामिल है। बता दें कि शनिवार की दोपहर पुलिस लिखे एक चार चक्का वाहन से टैंपू में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में टैंपू चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये थे।
इस दौरान पुलिस लिखा गाड़ी वहां से निकल गया था। तभी पीछे से आ रहे नगर थाने की एक जीप को स्थानीय लोगों ने घेर लिया व उसपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और सड़क जामकर नारेबाजी की थी। मामले को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि अन्य दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।