भुसारी गांव में हुए गोलीकांड मामले में मुफस्सिल पुलिस ने एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार की देर रात जमीनी विवाद में हुए गोलीबारी की घटना में पुलिस ने कारवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना में दो गोली व एक खोखा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुसारी के ही स्व. उमेश राय के पुत्र बलवंत राय के रूप में की गई है।
बता दें कि आपसी विवाद को लेकर घर के पास के ही कुछ लोगों ने भुसारी गांव के कामेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार को पेट के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आपसी पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में नामजद एक अभियुक्त बलवंत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।