समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बिहार प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; समस्तीपुर, दलसिंहसराय व पटोरी में नये DCLR, देखें सूची…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर, अपर समाहर्ता एवं समकक्ष, उप सचिव एवं समकक्ष स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें समस्तीपुर सदर में डीसीएलआर बनाकर ऋषव राज को भेजा गया है। फिलहाल वह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भागलपुर सदर के रूप में तैनात थे। ऋषव राज इससे पहले समस्तीपुर जिले में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उपसमाहर्ता नजारत, स्थापना व ओएसडी के प्रभार में भी रह चुके हैं। वहीं दलसिंहसराय डीसीएलआर के रूप में प्रशांत रमानिया को भेजा गया है। फिलहाल वह वैशाली में वरिय उपसमाहर्ता के रूप में तैनात थे। इसके अलावे शाहपुर पटोरी डीसीएलआर के रूप में रोहित कुमार को भेजा गया है। इससे पहले वह वरिय उप समाहर्ता के रूप में मुजफ्फरपुर में पोस्टेड थे।

वहीं समस्तीपुर में वरिय उप समाहर्ता के रूप में तैनात स्नेहा कुमारी को मुजफ्फरपुर पश्चिम का डीसीएलआर बनाया गया है। इसके अलावे समस्तीपुर सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नलिनी कुमारी को सिवान सदर का डीसीएलआर बनाया गया है।

a6e11017 5043 4f65 96be e8e6493a4a7e

cc6f43f1 92ed 45a2 af0f f30845a64f49

79bd4132 315a 4bc2 a8f0 2c0007850774

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150