चिमनी संचालक ने जमीन मालिक द्वारा मिट्टी कटाई का विरोध करने पर तलवार से किया जानलेवा हमला, समस्तीपुर सदर अस्पताल से PMCH रेफर
समस्तीपुर/हथौड़ी : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शनिवार की दोपहर एक चिमनी संचालक मिट्टी कटवा रहा था। जब भू- स्वामी इसका विरोध करने पहुंचे तो चिमनी संचालक ने तलवार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जख्मी गणेश चंद्र चौधरी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। उनके सिर पर और गर्दन पर जख्म है।
पीड़ित गणेश चंद्र चौधरी के भाई योगेंद्र नारायण चौधरी ने कहा कि गांव का ही चिमनी संचालक अंकित चौधरी उर्फ गोलू चिमनी तक जाने के लिए जेसीबी से मेरी जमीन पर मिट्टी काटकर रास्ता बना रहा था। जब मेरे बड़े भाई गणेश चंद्र चौधरी मना करने पहुंचे तो चिमनी संचालक अंकित चौधरी और उसके परिवार के लोगों ने भाई पर हमला कर दिया।
पीछे से तलवार से वार कर जख्मी कर दिया। उनके गर्दन पर और सिर पर गहरा जख्म हुआ है। हल्ला होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें शिवाजीनगर सीएचसी लाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भी डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। बताया गया है कि अंकित इनका जमीन लेना चाहता था पर इन्होंने जमीन देने से इनकार कर दिया था।
इस संबंध में हथौड़ी थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने कहा कि मिट्टी काटे जाने को लेकर विवाद हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम में मौके से ट्रैक्टर जब्त किया है। जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।