समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर किया पति के दीर्घायु होने की कामना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले भर में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ वट सावित्री व्रत मनायी गई। इस दौरान पति के दीर्घायु और सलामती की कामना करते हुए महिलाओं ने श्रद्धा के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना किया। इस दौरान महिलाएं पूरा श्रृंगार कर पुराने बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हुईं और वट वृक्ष में कच्चा धागा लपेट कर पति के दीर्घायु की कामना किया। साथ ही पेड़ की जड़ में खीरा, खरबूजा, लीची, आम, मिठाई आदि अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना करते हुए घर की सुख समृद्धि की कामना भी की। साथ ही दिन-भर का उपवास भी रखा। इसे लेकर क्षेत्र में सुबह से ही वट वृक्ष के पास चहल पहल दिखाई दिया। जगह-जगह महिलाएं वट वृक्ष के नीचे पूजन करती व वट वृक्ष के फेड़े लगाती दिखी।

वट वृक्ष पर पूजन करने पहुंची अनुराधा राजपूत, सुशीला सिंह, शबनम सिंह, रंजीता सिंह, सुमन कुमारी सिंह, ललिता कुमारी, ऋचा कुमारी, निधि जायसवाल, स्वीटी कुमारी, शालिनी कुमारी, रानी कुमारी, दीपासुधा, स्नेहा, दीपशिखा सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि बट सावित्री पूजन सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। महिलाएं सुहागिन के सभी श्रृंगार करने के साथ ही वटवृक्ष की पूजा करती है तथा कथा सुनती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samastipur Town (@samastipurtown)

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150