नासा के हॉल ऑफ फेम में शामिल रामजी राज से रूबरू हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ के बच्चे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- हाल ही में नासा की वेबसाइट में खामियां ढूंढने के लिए चर्चित तथा नासा के हॉल ऑफ फेम में शामिल समस्तीपुर के रामजी राज से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ के बच्चे रूबरू हुए। साइबर एक्सपर्ट रामजी राज ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप मन में ठान लें, तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों को साइबर सावधानियां के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खोजी गई खामियों को दूर करके नासा अपने वेबसाइट को और अधिक उन्नत कर सकेगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने रामजी राज को माला तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। एचएम सौरभ कुमार ने कहा कि रामजी राज की यह उपलब्धि छोटे शहरों के युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। कम संसाधन के बावजूद रामजी राज ने अपने प्रयास को निरंतर जारी रखा, जिससे उन्हें यह मुकाम हासिल हो सका है।
बताते चलें कि माध्यमिक स्तर की शिक्षा के दौरान रामजी राज विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार के शिष्य भी रहे हैं। अपनी इस बड़ी उपलब्धि के उपरांत अपने गुरु का आशीर्वाद लेने वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ पहुँचे थे। विद्यालय की ओर से शिक्षिका नीतू राय ने रामजी राज की माता एवं चर्चित समाजसेविका लीना श्रीवास्तव को सजग माता सम्मान से भी सम्मानित किया।
सभा को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं समाजसेवी सरोज कुमार सिंहा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संयोजन बाल संसद की प्रधानमंत्री पी दिव्यांशी ने जबकि संचालन नीतू राय ने किया। मौके पर संगीता कुमारी, सुषमा सुरेंद्र, कुमारी प्रतिभा, फरहत परवीन, वंदना आदि उपस्थित थे।