समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभिन्न लूटकांड मामलों में जेल बंद बदमाशों से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ कर सकती है समस्तीपुर पुलिस

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस की अलग-अलग टीम बैंक लूटकांड पर काम कर रही है। इसको लेकर विभिन्न जेल में लूटकांड के आरोप में बंद बदमाशों से भी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस के द्वारा समस्तीपुर के अलावे बंगाल के दमदम जेल में, बेगूसराय जेल में, वैशाली जेल में व पटना बेउर जेल में पूछताछ का दौड़ जारी है। वहीं वैशाली व मुजफ्फरपुर जेल में कुछ महीने पहले गिरफ्तार हुए शातिरों ने समस्तीपुर में करीब आधे दर्जन बैंकों में लूट के लिए रेकी करने की बात भी स्वीकार की है। जेल से मिले इनपुट के बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

उन शातिरों से यह भी जानकारी ली जा रही है कि बैंकों की रेकी में और कौन-कौन शातिर शामिल थे। किन बैंकों की रेकी की गई थी। ऐसे कई बिंदुओं पर जांच व सत्यापन किया जा रहा है। बताया गया है कि इनमें से कुछ बदमाशों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर सकती है। इधर कई संदिग्धों को उठाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

अब बेगूसराय और दलसिंहसराय से जुड़ रहे लूटकांड के तार :

समस्तीपुर के सबसे बड़े लूटकांड को लेकर पुलिसिया कारवाई काफी तेज है। वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व दलसिंहसराय में छापेमारी लगातार जारी है। पुलिस पहले वैशाली व मुजफ्फरपुर के गिरोह होने के एंगल से जांच शुरू की, उसके बाद इसमें बेगूसराय, दलसिंहसराय व पटना के भी नाम जुड़े। डीआईयू व एसटीएफ के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक नगद व आभूषण की बरामदगी तो दूर कर्मी और ग्राहक के लूटे गये मोबाइल फोन तक बरामद नहीं किया जा सका है।

IMG 20240904 WA0139

IMG 20250507 WA0170
बैंक से मांगी गई आभूषण संबंधित जानकारी :

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये रूपये नगद लूट मामले को लेकर पुलिस ने बैंक प्रबंधक से लूटे गए नगद और आभूषणों की पूरी जानकारी मांगी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बैंक प्रबंधन से यह स्पष्ट करने को कहा है कि कितने ग्राहकों के कौन-कौन से आभूषण लॉकर में जमा थे और उनका विवरण क्या था इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

IMG 20250509 WA0002

इसके अलावे, लूटी गई कुल नकदी की भी जानकारी मांगी गई है। बैंक अधिकारियों द्वारा फिलहाल डेटा संकलन कर पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया गया है की अगर बदमाशों के पास से आभूषण बरामदगी होती है तो उससे मिलान किया जाएगा की इसी बैंक से लूटा गया आभूषण है या कोई और आभूषणों। बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच तो कर रही है लेकिन कोई खास सफलता मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

अंधेरे में तीर चला रही है पुलिस !

लूटकांड मामले में तीसरे दिन भी एसटीएफ, एसआईटी व डीआईयू के हाथ सफलता नहीं मिली है। पुलिस अब भी अंधेरे में तीर चला रही है। हालांकि पुलिस की टीम जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है। वहीं अब इस मामले में एसटीएफ, डीआईयू और सीआइडी की अलग-अलग टीमें लगाई गई है। बता दें कि लूटे गये आभूषण की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इधर नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाका काशीपुर में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

IMG 20250204 WA0010

लोगों ने कहा की स्थानीय पुलिस ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रही है। अगर सही तरीके से गश्ती होती तो इतनी बड़ी लूट की घटना नहीं होती। बैंक के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इस घटना में काफी दिनों से दुकान की रेकी की जा रही होगी। अपराधियों का लाइनर भी कोई स्थानीय व्यक्ति होगा, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है। सभी बदमाश बाहर कहीं दूसरी जगह के थे और काफी प्रोफेसनल थे, इसलिए सभी बिना नकाब के ही इतनी बड़ी लूट की घटना को बेधड़क अंजाम दे दिया और आसानी से निकल गये।

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150