समस्तीपुर में पहुँचे व्यय प्रेक्षक, चुनावी व्ययों की समीक्षा की

समस्तीपुर : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे निर्वाचन व्ययों के अवलोकन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा समस्तीपुर जिले में दो व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनमें आईआरएस कस्टम व उत्पाद के बी. विजय व आईआरएस आईटी के धीरज कुमार बघेल शामिल हैं।
दोनों व्यय प्रेक्षक 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही समस्तीपुर पहुंच चुके हैं। बी. विजय को जिले के पाँच विधानसभा क्षेत्रों एवं धीरज कुमार बघेल को शेष पाँच विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचित किया गया है।

व्यय प्रेक्षकों द्वारा शुक्रवार को पूसा स्थित गेस्ट हाउस में क्रमशः बैंक अधिकारियों के साथ संध्या 4 बजे एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ संध्या 5 बजे प्रारंभिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान संदेहास्पद वित्तीय लेन-देन पर विशेष निगरानी रखी जाए। बैंकों में दस लाख रुपये से अधिक नकद जमा या निकासी की सूचना प्रतिदिन आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को प्रेषित करने तथा ऐसे सभी संदेहास्पद आरटीजीएस लेन-देन की रिपोर्ट संबंधित एजेंसी को भेजने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देशित किया गया कि स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से नकद राशि, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा अन्य उपहार वितरण की किसी भी सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त शनिवार को दोनों व्यय प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट स्थित अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषांग के कार्यों की समीक्षा की एवं सभी निगरानी दलों की रिपोर्ट प्राप्त की। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग कृष्णा मोहन सिंह ने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि सभी टीमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यरत हैं तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है।

व्यय प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि कॉल सेंटर में कार्यरत पदाधिकारी सभी कॉल का विस्तृत ब्यौरा संधारित करें। साथ ही, अभ्यर्थियों के लेखा परीक्षण हेतु तिथि शीघ्र निर्धारित कर सभी अभ्यर्थियों को सूचना ससमय भेजी जाए।



