समस्तीपुर के युवक की अहमदाबाद में सर्प दंश से मौत, सुप्तावस्था में जहरीले सांप ने काटा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- रासपुर पतसिया जागीरटोल के युवक की सर्प दंश से अहमदाबाद में मौत हो गई। जिसका शव गुरुवार को उसके पैतृक गांव लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बंधु पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। पांच दिन पूर्व उसे सुप्तावस्था में जहरीले सांप काट लिया। अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।