शेयर मार्केट के नाम पर 86 लाख की ठगी मामले में समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 5 लाख रुपये बरामद कर पीड़ित को लौटाये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शेयर मार्केट के नाम पर साइबर बदमाशों द्वारा उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेश प्रसाद चौरसिया के साथ 86 लाख 30 हजार 80 रूपये 96 पैसे की ठगी मामले में साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 5 लाख रुपये बरामद कर वापस कराये है। इसको लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में कांड संख्या 34/24 दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने अंकुर केडिया को आरोपित करते हुए 86 लाख से अधिक की राशि का ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में मामला दर्ज कराया। जो खुद को आईआईएफएल सिक्योरिटीज का सीईओ बता रहा था और ऐप आईआईएफएल प्रो चला रहा था।
अंकुर केडिया के जाल में वह फेसबुक पर चल रहे एक विज्ञापन के जरिए फंसे, जिसमें अच्छे निवेश ज्ञान और प्रतिभूति बाजारों में ट्रेंडिंग में सफलता की गारंटी का लालच दिया गया। पहले उन्होंने खुद के बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये जमा किये तो वह आईपीओ में बढ़ गया। इसके बाद पारिवारिक आपातकाल दिखाने पर 10 लाख 53 हजार 852 रूपये निकालने की अनुमति मिली। इसके बाद लालच देकर पीड़ित से अलग-अलग तारीख में फिर से 86 लाख 30 हजार 80 रूपये और 96 पैसे की ठगी कर ली गयी।
इसके बाद साइबर ठग ने उन्हें बताया की वह अब 3.99 करोड़ रूपये निकासी कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें 30 लाख 13 हजार 465 रूपये टैक्स जमा करने होंगे। इसके बाद ठगी और धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने समस्तीपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। कांड दर्ज होने के बाद समस्तीपुर साइबर थाना द्वारा साइबर थाना कांड संख्या–34/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया और साइबर बदमाशों के अकाउंट को फ्रीज कर 5 लाख रूपये का रिकवर किया गया।
इसके बाद, साइबर थाना ने न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-द्वितीय से आदेश प्राप्त कर शुक्रवार को वादी के बैंक खाते में 5 लाख की राशि वापस दिलाई गयी। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया की बाकी राशि को भी जल्द रिकवर कर लिया जाएगा, पुलिस की टैक्निकल टीम लगी हुई है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन के टोल-फ्री 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करें।