समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

TEDxAshokaRoad के मंच से समस्तीपुर के चर्चित शिक्षक मेघन् ने बताया अपनी शिक्षा नीति

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल हॉल में हर कोई स्पीकर्स को सुनने के लिए बेताब दिखा। टेडएक्स अशोका रोड के इस कार्यक्रम में करीब सौ से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। जिनमें सबसे ज्यादा युवा थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जब युवाओं से बातचीत की गई तो ज्यादातर ने कहा कि वे टेड एक्स को अब तक ऑनलाइन ही देखते आ रहे हैं। दुनियाभर में होने वाले कार्यक्रमों और मोटिवेशनल स्पीकर को वे यूट्यूब के जरिए सुनते हैं। लेकिन आज पहली बार उन्हें यहां पाकर बेहद खुशी हुई।

आईआईटी दिल्ली के ही प्रथम वर्ष के छात्र अंकित राज बताते हैं कि पहली बार उनके रूममेट से उन्हें टेड एक्स के बारे में पता चला था। दिल्ली में कार्यक्रम होने वाला है तो उन्होंने उसी वक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया।

वहीं शिवांगी ने बताया कि वे और उनका पूरा ग्रुप टेड एक्स का फैन है। इनके मोटिवेशनल स्पीकर वास्तव में जीने की नई कला को बताते हैं। शिवांगी का कहना है कि आज उन्होंने जब आशा की स्पीच को सुना तो उन्होंने पहली बार जाना की सेल्फ लव नाम की भी कोई चीज होती है।

IMG 20220828 WA0028

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर के मेघन् सहनी शिक्षा एक्स्प्रेस और हवाई जहाज नूमा स्कूल बनाने वाले शिक्षक है। गर्व की बात है दिल्ली में हुए इस ग्लोबल TED प्रोग्राम मे समस्तीपुर की भागेदारी रही। आयोजक अभिनंदन भी मोहिउद्दी नगर के रहने वाले है।

मेघन् सहनी के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये काम की ना सिर्फ सिर्फ सराहना बल्कि मंत्री चंदाना ने सभी स्कूलों को ऐसी सोच रखने की सलाह मंच से दी। अशोक चंदाना, मंत्री राजस्थान सरकार ने लीडरशिप रोल, राज्य स्पोर्ट कल्चर को दुबारा जीवित करने के जो खेल महाकुंभ की शुरुआत की है। उनकी बच्चों और बूढ़ो की वीडियो देख, दर्शक अचंभित रह गए। मंत्री अशोक की स्पोर्ट को लेकर विचार देख सभी का यही कहना था स्पोर्ट मैन ही स्पोर्ट के प्रति इतना सोच सकता है। उनके विचारो को सुन दर्शकों मे उल्लास का माहौल बन गया।

IMG 20220728 WA0089

टेडक्स अशोका रोड (TEDx Ashoka Road) के आयोजक अभिनंदन सिंह ने बताया की TED एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जहां IDEAS Worth Sharing को महत्व दिया जाता है। सिंह ने बताया की देश विदेश से आये 11 वक्ता अपने क्षेत्र के महारथी है और विजेता अलग चीजें नहीं करते हैं। वे चीजों को अलग तरह से करते हैं ऐसा यहा देखने को मिल जायेगा, चाहे संज्ञा ओझा जैसे लोग हो जो कठपुतली के माध्यम से अपने विचारो को साझा करती है या फैनी भूषण जैसे लोग रोज नये इनोवेशं कर जिंदगी को आसान बना रहे है।

अशोक चंदाना की बात से सहमत अभिनंदन ने कहा हर व्यक्ति महान हो सकता है। आपको बस इतना करना है कि कड़ी मेहनत करें और ‘स्मार्ट वर्क’ करें। हर कोई जान-बूझकर आखिरी खंड पर सिर हिलाएगा। लीडर तैयार किये जाते है, चाहे वो परिस्थिति के कारण हो या मौका मिलने पर बनें। जरूरी नही है जो चुनाव लड़े, वही लीडर हो।

IMG 20220829 WA0006

JPCS3 01

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

IMG 20211012 WA0017

1

IMG 20220810 WA0048

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town