समस्तीपुर के दो प्ररीक्षमान डीएसपी को मिली पोस्टिंग, विकास केशव को EOU व रिशिता स्नेह बक्सर साइबर DSP बनी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार पुलिस में विधानसभा चुनाव से पहले ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। दारोगा, जमादार और हवलदारों के बाद अब डीएसपी का ट्रांसफर भी किया गया है। गृह विभाग की ओर से गुरुवार की शाम ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया। राज्य भर में पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। सूची में समस्तीपुर के दो प्ररीक्षमान डीएसपी भी शामिल हैं। विकास केशव को आर्थिक अपराध का पटना में डीएसपी के रूप में वहीं रिशिता स्नेह को बक्सर में साइबर डीएसपी के रूप में पोस्टिंग की गई है।