समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा, शहर की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के बाद जमकर बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया। बारिश के कारण लोग अस्त व्यस्त भी हुए। जब तक बारिश हुई लोग जहां तहां छिपे रहे। करीब 3.30 बजे से 4.30 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। वैसे मौसम विभाग ने भी दिन में ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था।
बारिश से काशीपुर, ताजपुर रोड, मोहनपुर रोड, बहादुरपुर, गुदरी बाजार, घोष लेन, पुरानी पोसट ऑफिस रोड, केई इंटर रोड, सोनबरसा चौक आदि जगह की सड़क पर दो से तीन फीट पानी लग गया। थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर भी पानी-पानी हो गया। सदर अस्पताल में भी कई जगह पानी लग गया। जबकि नगर निगम कार्यालय के सामने से रेलवे कॉलोनी जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गयी। जब तक बारिश हुई लोग जहां तहां दुकान व मकान के अहाते में छपे रहे। वहीं बारिश समाप्त होने के बाद राहगीरों को पानी हेलकर घर जाना पड़ा।
अगले 24 घंटे में हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा :
समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटेें में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान पश्चिम चंपारण के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। उसके बाद वर्षा की सक्रियता में कमी आने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 19 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
जिसके अनुसार पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 12 से 15 किमी. प्रति घंटा की गति से पूरवा हवा चल सकती है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत एवं दोपहर में 65 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।