समस्तीपुर के 12 ASI व 32 हवलदारों का अंतरजिला स्थानांतरण, यहां देखें पूरी लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार पुलिस मुख्यालय ने कई ASI व हवलदार का स्थानांतरण किया है। इसमें बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) ने समस्तीपुर के 12 एएसआई व 32 हवलदारों का अंतरजिला स्थानांतरण किया है, जिसकी सूची प्रकाशित कर दी गई है। एएसआई के तबादले के लिए 19 और 20 मई को पुलिस मुख्यालय में स्थानान्तरण समिति की बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कॉलम-04 में अंकित सहायक अवर निरीक्षकों को कॉलम-06 में अंकित जिला में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाय।
समस्तीपुर जिले से स्थानांतरित एएसआई की सूची में अवधेश कुमार भंडारी को नवादा, भरत पासवान को मधेपुरा, मनोज कुमार चौधरी को मधेपुरा, मुकेश कुमार को पटना, उमेश कुमार सिंह को पटना, उमेश प्रसाद सिंह को पटना, उपेन्द्र कुमार को सारण, अनिल कुमार सिंह को खगड़िया, विनोद कुमार यादव को गया, राजकुमार सिंह को पटना, सिद्धनाथ प्रसाद सिंह को रोहतास, परशुराम सिंह को पटना भेजा गया है।
वहीं समस्तीपुर से अन्य जिलों में स्थानांतरित हवलदारों की सूची में नंदलाल राम को गया, पिंटू कुमार को मधेपुरा, अजय यादव को वैशाली, ललू सिंह को रेल मुजफ्फरपुर, विजय यादव को वैशाली, भगवान सिंह को पश्चिम चंपारण, चंद्रकेश्वर प्रसाद को पटना, मकरध्वज सिंह को सारण, सुनील कुमार सिंह को रेल पटना, रतन कुमार सिंह को अरवल, तारा कुमारी को सहरसा, धनजी राम को सीतामढ़ी, दिलीप कुमार को मुजफ्फरपुर, रामचंद्र यादव को पश्चिम चंपारण,
सुजीत कुमार सिंह को रेल पटना, तुलसी कुमार मंडल को रेलवे रेंज ऑफिस, संजय कुमार सिंह को कैमूर, सुरेंद्र यादव को बगहा, विरेंद्र कुमार तिवारी को पश्चिम चंपारण, धीरज कुमार को भोजपुर, बाल्मीकि ठाकुर को पटना, कमलेश प्रसाद को सुपौल, किशोरी प्रसाद यादव को नालंदा, ध्रुव कुमार राय को गोपालगंज, वीर बहादुर सिंह को पटना, चुन्नू प्रसाद को सीतामढ़ी, भानु प्रताप तिवारी को पटना, इंद्र कुमार इंदु को नालंदा, राजेश कुमार को रोहतास, कुलानंद साह को पूर्णिया, विभिषण पासवान को पटना, बैजंती देवी को बगहा भेजा गया है।