दलसिंहसराय में डायल 112 पर तैनात दरोगा ने पैसे मांगने के Viral Audio को फर्जी बता ग्रामीणों से जबरदस्ती खुद के समर्थन में कराया हस्ताक्षर! अपने आप को निर्दोष और आडियो को बताया फर्जी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर तैनात पुअनि रामयश राय को पैसे मांगने के वायरल आडियो मामले में पिछले दिनों एसपी ने कारवाई करते हुए निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के बाद पुअनि रामयश राय ढेपुरा गांव के ग्रामीणों के पास जाकर अपने समर्थन में एसपी के नाम लिखे अपने एक आवेदन पर लोगों से हस्ताक्षर करवा रहा है।
हालांकि कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि हस्ताक्षर करने से मना करने पर रामयश राय और साथ में मौजूद एक नेता धमका रहे है। इससे पहले जिस शख्स से उन्होंने पैसे मांगे थे और जिसका आडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ था उसको भी उठाकर उससे उन्होंने जबरदस्ती खुद के समर्थन में वीडियो बनवाया और पैसे मांगने की बात को गलत कहवाया।
इसके ठीक बाद उक्त पीड़ित युवक ने एक अन्य वीडियो जारी कर दरोगा रामयश राय पर जबरदस्ती आरबी काॅलेज के पास ले जाकर खुद के समर्थन में वीडियो बनवाने की बात कही, और नहीं बोलने पर जबरदस्ती कारवाई की धमकी दी। अब यह पीड़ित का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सभी वायरल वीडियो और आडियो की पुष्टि Samastipur Town Media नहीं करती है। इधर पुअनि रामयश राय ने खुद के बचाव और निलंबन मुक्त करने के लिए लोगों से हस्ताक्षर कराये आवेदन को एसपी कार्यालय में समर्पित किया है और खुद को निर्दोष बता रहा है। उन्होंने कहा है की साजिश के तहत आडियो से छेड़छाड़ कर उसको वायरल कर दिया गया है।