बिहार: लौंडा पार्टी ने शादी के मंडप से ही दूल्हे को किया किडनैप, दुल्हन के साथ मारपीट
बिहार के गोपालगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले में मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया गया. रात करीब 2 बजे लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने दुल्हन और उसके परिजनों के साथ मारपीट की, घर से आभूषण और कीमती सामान लूटे और दूल्हे को अगवा कर लिया. पुलिस अब तक दूल्हे को मुक्त नहीं करा सकी है, जिससे दुल्हन के परिवार में हड़कंप मचा है.
जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के लिए बारात साधु चौक मोहल्ले आई थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए दूल्हे पक्ष ने लौंडा नाच पार्टी बुलाई थी. नाच के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया. इसके बाद लौंडा पार्टी के कई सदस्य दुल्हन के घर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दुल्हन, उसकी मां विद्यावती देवी और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. घर से आभूषण और कीमती सामान लूट लिए गए. विरोध करने पर दूल्हे को भी पीटा गया और उसे मंडप से ही अगवा कर लिया गया.
लूट ले गए दुल्हन के गहने
स्थानीय निवासी सुनील कुमार और रमेश साह ने बताया कि लौंडा पार्टी के लोग हिंसक हो गए और लूटपाट के बाद दूल्हे को जबरन ले गए. दुल्हन की मां विद्यावती देवी और परिजन तेतरी देवी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की मदद ली जा रही है, ताकि दूल्हे को जल्द मुक्त कराया जा सके.
अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. दुल्हन के परिवार में शोक और डर का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि दोषियों को पकड़ा जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. पुलिस ने लौंडा पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.