समस्तीपुर धरमपुर में 40 हजार नगद और करीब 70 हजार मूल्य के स्टेशनरी की चोरी, CCTV में चोरी का घटनाक्रम कैद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड धरमपुर गुमटी नंबर 54 के पास अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर व्यवसायी के घर से 40 हजार रुपये नगद और बिक्री के लिये रखे गये स्टेशनरी के महंगे-महंगे सामान की चोरी कर ली। चोरी की गयी सामान की भी कीमत करीब 70 हजार रुपये बतायी गयी है। चोरी की सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें दो नकाबपोश चोर आराम से चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना गुरूवार की रात करीब 2 बजे के आसपास की है। इसको लेकर पीड़ित व्यवसायी विश्व मोहन ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को दिन भर के बिक्री के नगद 40 हजार रूपये काउंटर में रखे थे, चोरों ने उसकी चोरी कर ली। वहीं महंगे-महंगे कलम समेत स्टेशनरी का अन्य सामान भी गायब था, जिसका मुल्य करीब 70 हजार रुपये है।
शुक्रवार की सुबह उठने पर खिड़की का ग्रील और काउंटर टूटा हुआ था। जिसके बाद डायल 112 पर इसकी सूचना दी गयी। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच के लिये गयी थी। पीड़ित ने आवेदन दिया है, प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
वीडियो :