भगवानपुर देसुआ मालगोदाम पर मालगाड़ी से चोरी हुए चावल बरामद, दो आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के भगवानपुर देसुआ रेल मालगोदाम पर शनिवार को मालगाड़ी से हुई चावल चोरी मामले में आरपीएफ ने सभी बोरी बरामद का लिया। इसके साथ ही कांड में संलिप्त दो आरोपी के साथ एक पिकअप व एक जुगाड़ ठेला को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उजियारपुर थाना के भगवानपुर देसुआ निवासी देवन पासवान का पुत्र पीकअप चालक मणी पासवान व अंगारघाट थाना के सुपौल निवासी मंचन साह का पुत्र जुगार ठेला चालक नाकेश कुमार के रूप में हुई। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी सहित 4 लोगो पर नामजद केस भी दर्ज किया गया।
जानकारी देते हुए समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश कोरेसिया ने बताया कि घटना में सील टूटा वैगनों (बॉगी) का चावल बोरियां का मिलान करने पर कुल 52 बोरी की चोरी ज्ञात हुआ था। जिसको अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान चावल लदी एक पिकअप व एक जुगार ठेला भी जब्त किया गया। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के अलावा दो अन्य आरोपियो की संलिप्तता ज्ञात हुआ है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस कांड का केस आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एके चौधरी के आवेदन पर दर्ज किया गया है। जिसमे दो आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार है।