समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

समस्तीपुर मंडल में लालगाड़ी से चलाये गए चेकिंग अभियान में बेटिकट 353 यात्रियों से 2 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक और प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, हाजीपुर के आदेश पर 24 मई को समस्तीपुर मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी और जयनगर स्टेशनों पर लालगाड़ी से चेकिंग की गई। इसमें 18 टीटीई और 7 आरपीएफ जवान लगाए गए थे।

अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 12565, 13225, 11062, 63377, 13031, 75209, 18119, 14673 और 06212 की जांच की गई। कुल 353 मामलों में बिना टिकट या गलत टिकट पर यात्रा करते यात्री पकड़े गए। इनसे कुल ₹2,05,580 का जुर्माना वसूला गया। टिकट चेकिंग के चलते स्टेशनों पर टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की भीड़ देखी गई।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150