समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर इंजन का पेंटा टूटने व ओएचई क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन छह घंटे रहा बाधित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर रविवार को करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हायाघाट व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर के इंजन का पेंटा अचानक टूट गया। पेंटा टूटने से ओएचई भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे दुरुस्त करने में समस्तीपुर मंडल को करीब छह घंटे का समय लगा। वहीं 04651 जयनगर-अमृतसर के इंजन के पेंटो को समस्तीपुर स्टेशन पर दुरूस्त किया गया।
समस्तीपुर स्टेशन पर यह रेलगाड़ी 22 मिनट यानी सुबह 9.23 से 9.55 बजे तक रूकी। जानकारी के अनुसार, 04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 5.41 बजे दरभंगा से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। हायाघाट-रामभद्रपुर के बीच इसका पेंटा, जो इंजन को विद्युत तार से संपर्क कराने में उपयोग होता है वह टूट गया। इससे दुरूस्त करने के लिए समस्तीपुर से एक इंजन भेजी गयी। जिससे उसे सुबह 9.23 बजे समस्तीपुर लगाया गया।
रूट क्लियर होने के बाद टावर वैगन मौके पर पहुंची और ओएचई को दुरस्त किया। फिर जाकर 11.20 बजे इलेक्ट्रिकल विभाग ने रूट को फिट करार दिया और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इधर, परिचालन बाधित होने की सूरत में समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जाने वाली और दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आने वाली जानकी एक्सप्रेस, रक्सौल हैदराबाद, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, हमसफर एक्सप्रेस, दरभंगा-बेंगलुरु बागमती एक्सप्रेस, दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ। ये ट्रेनें निकटतम स्टेशनों पर रुकी रहीं।
इसके साथ ही समस्तीपुर से दरभंगा की ओर आने वाली तथा जयनगर, सीतामढ़ी व दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जाने वाली सभी सवारी गाड़ियों का परिचालन ठप रहा। यात्रियों को भारी परेशानी हुई। डीआरएम ने एक्स हैंडिल पर दी जानकारी इधर, ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से विभिन्न स्टेशनों पर लोग गर्मी से परेशान रहे। उमसभरी गर्मी में यात्री अपने बच्चों व सामान लिए इस प्लेटफॉर्म से उस प्लेटफॉर्म तक चक्कर काटते रहे।
इधर, डीआरएम विनय श्रीवास्त ने मंडल के एक्स हैंडिल पर बताया कि ट्रेन नंबर 04651 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस के इंजन का पेंटा अचानक टूट जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इसे ठीक कराकर ट्रेन को रवाना किया गया। हालांकि, रेलवे की ओर से ओएचई क्षतिग्रस्त होने की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी।