शादी के लिये पैसे निकालने पहुंचे थे ग्राहक, मोबाइल और ग्राहक के बैग में मौजूद 7 हजार कैश भी ले उड़े करोड़ों लूटने वाले बदमाश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूट की बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करीब आधे घंटे तक सभी बदमाश बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान एक बदमाश ने बैंक के अंदर ही फायरिंग भी कर दिया। यह तो गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी।
इस दौरान सभी बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बदमाशों ने कमरे व बाथरूम में बंधक बना लिया और सभी का मोबाइल फोन व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ लेते चले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाश वहां से अलग-अलग दिशा में निकल गये। कुछ बदमाश ताजपुर रोड होते तो कुछ तिरहुत अकादमी होते गंगापुर से नेशनल हाईवे होते वैशाली जिले की तरफ निकल गये। बताया गया है कि इस लूटकांड की घटना में लोकल लाइनर की भूमिका संलिप्त है। करीब दो हफ्ते तक इस बैंक की रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
शादी के लिये पैसे निकालने पहुंचे थे ग्राहक :
बैंक में मौजूद ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समर्था के सुनील कुमार, उनकी पत्नी विभा कुमारी और साले मुसरीघरारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि जिस समय बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक में उन तीनों ग्राहक के अलावे पांच बैंक कर्मी ही मौजूद थे। ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने हथियार तान सभी से फोन छीन लिया फिर बैंक कर्मी से मारपीट करने लगे। सभी के हाथों में हथियार था।
पिस्टल की नोक पर लाॅकर का चेस्ट खोलवाकर 15 लाख नगद निकलवाए फिर गोल्ड लाॅकर को भी खुलवाया। विरोध करने पर बैंक कर्मियों से मारपीट भी किया गया। बदमाशों ने ग्राहकों के भी बैग में रखे सात हजार रूपया ले लिया। ग्राहक अजय ने बताया कि शादी समारोह को लेकर व बैंक से पैसे निकालने आए थे। इसी बीच लूट की घटना हो गयी। बदमाशों ने बैंक के अंदर गोली भी चलायी, जिसके खोखा को पुलिस ने बरामद किया है। सभी बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे और सभी गाली-गलौज करते हुए आधे घंटे के भीतर लूटपाट कर निकल गये।
बैंक मैनेजर ने क्या कुछ बताया देखें वीडियो :
एसपी ने क्या कुछ बताया देखें वीडियो :
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज :
View this post on Instagram
खाता खुलवाने के नाम पर बैंक में घुसे बदमाश :
बैंक मैनेजर शानू सक्सेना में बताया की खाता खुलवाने के नाम पर पहले कुछ ही अपराधी प्रवेश किए थे। वहां उन लोगों ने कर्मियों से यह भी पूछा था कि खाता खोलने के लिए किस-किस दस्तावेज की जरूरत होती है? इसके बाद अन्य अपराधी भी बैंक में एक-एककर आ गए। इसके बाद सभी अपराधियों ने पहले सभी को अपने कब्जे में काबू किया और फिर घटना को अंजाम दिया।