समस्तीपुर बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामनें, बैग में कैश व ज्वेलरी ले जाते दिखे बदमाश, बैंक के अंदर गोली भी चलायी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूटकांड मामले में बैंक के अंदर घुसे 9 अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामनें आया है। जिसमें बैंक के अंदर जाते और लूटकर बाहर निकलते देखे गये है। बदमाशों के चेहरे पर कोई नकाब नहीं था, जिससे उनके चेहरे साफ-साफ देखे जा सकते हैं। बैंक लूटकर बाहर निकलते अपराधियों के हाथ में झोला और बैग था जिसमें सभी कैश और आभूषण ले जाते बदमाश दिखाई दिये। बता दें, बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और हथियार दिखाकर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने कैश और सोना लूटा, फिर वे वहां से भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के अंदर गोली भी चलायी। यह तो गनीमत रही की किसी को भी गोली नहीं लगी।
वैशाली से जुड़े लूटकांड के तार :
पुलिसिया सुत्रों के अनुसार यह गैंग वैशाली सोना लूटकांड गिरोह के हो सकते हैं। अपराधी को पहले से भनक थी की बैंक में भारी मात्रा में ग्राहकों के लोन संबंधित सोना रखा हुआ है। बैंक मैनेजर ने यह भी बताया कि वर्तमान में उस सोना का वैल्यू 7 से साढ़े 7 करोड़ हो सकते है। इधर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। कुछ संदिग्धों को उठाकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। वहीं सोना लूटकांड के मामले में जेल में बंद अपराधियों से भी पूछताछ की जा सकती है।
यहां देखें बैंक मैनेजर का बयान :
यहां देखें एसपी का बयान :