समस्तीपुर के सबसे बड़े बैंक लूटकांड का खुलासा SP के लिये चुनौती, अब तक के कुछ बड़े बैंक लूटकांडों का आंकड़ा पढ़ें
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ सोना व 15 लाख नगद की लूट जिले की सबसे बड़ी बैंक लूट है। एसपी अशोक मिश्रा के लिए इसका उद्भेदन चुनौतीपूर्ण है। हालांकि उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया है की मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा। अपराधियों के गैंग को चिन्हित कर लिया गया है। इसके उद्भेदन को लेकर एसटीएफ का गठन कर दिया गया है। इस लूटकांड को समस्तीपुर की सब्सिडी बड़ी बैंक लूटकांड बताया जा रहा है।
समस्तीपुर में बैंक लूट की प्रमुख घटनाएं :
15 मार्च 2023 : हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख रुपए की लूट।
1 मार्च 2023: उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9.45 लाख रुपए की लूट।
19 मई 2022: ताजपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 7 लाख रुपए की लूट।
3 अगस्त 2021: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 16 लाख रुपए की लूट।
4 जनवरी 2018 : नगर थाना के गोला रोड स्थित यूको बैंक से 52 लाख की लूट।
30 अगस्त 2018 : ताजपुर रोड स्थित एलआईसी आफिस में गार्ड की हत्या कर 52 लाख रुपये की लूट।
इसके अलावे रिलायंस ज्वेलरी, हीरा ज्वेलर्स व अनील ज्वेलर्स में भी करोड़ों के आभूषणों की लूट हुई थी।