समस्तीपुर में प्रधान शिक्षक पदस्थापन के लिए संघर्ष मोर्चा का गठित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान के समीप स्थित एक निजी होटल में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मो. फरहाद ने की वहीं संचालन धीरेंद्र कुमार धीरज ने किया। प्रधान शिक्षकों को संबोधित करते हुए सोनू कुमार कहा पदस्थापन में देरी होने से शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है इसलिए अविलंब बहाली की प्रक्रिया पूर्ण होना चाहिए।
वहीं शिक्षक नेता बलवंत कुमार सिंह ने शीघ्र बहाली के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का संकल्प दोहराया। धर्मवीर कुमार ने कहा कि कुमार मितेंदु के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर आईए में मजबूती प्रदान किया जाए वहीं वाद को त्वरित मेंशनिग कर सुनवाई करते हुए हाल ही सर्वोच्च न्यायालय में एएनएम से जुड़े आदेश को जोड़कर शीघ्र बहाली की बात कहीं।
अन्य वक्ताओं में रवि रौशन कुमार, पंकज वर्मा, टुनटुन कुमार, सुभाष कुमार, श्याम बाबू, मनोरंजन कुमार, शिवम कुमार, रूदल कुमार, रामकिशोर कुमार, उत्तम कुमार, विलमेश कर्ण, तनवीर आलम, बालेश्वर पासवान, सतानंद चौधरी, मनीष कुमार, ताहिर फैजी, राजाराम सिंह, रामबाबू सिंह, आरिफ हुसैन आदि ने भी अतिशीघ्र पदस्थापन करने पर जोर देते हुए सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए।