अपराधी चंद्र भूषण यादव उर्फ झगरू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, समस्तीपुर में भी दर्ज है कई मामले
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दरभंगा : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने दरभंगा जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल चंद्र भूषण यादव उर्फ झगरू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके उपर समस्तीपुर जिले में भी कई मामले दर्ज हैं। वह दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के वासदेवपुर, वार्ड संख्या-4 का निवासी है। चंद्र भूषण यादव के खिलाफ समस्तीपुर के अलावे दरभंगा में भी कई मामले दर्ज है।
दरभंगा के बहादुरपुर थाना कांड संख्या 509/24 मामले में पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसे दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर कॉलोनी से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दरभंगा और समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल पाँच आपराधिक मामले दर्ज हैं।