पटना एयरपोर्ट पर युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, कहा- पूरा देश इनके क्रिकेट कौशल की कर रहा प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 30 मई को पटना हवाईअड्डे पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर खुद इसकी जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं।
पीएम मोदी ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ राजस्थान रॉयल्स ने भी वैभव सूर्यवंशी का पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो शेयर किया। पीएम मोदी से मिलते ही वैभव सूर्यवंशी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
पहले भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी वैभव सूर्यवंशी की दिल-खोलकर तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने रविवार 4 मई को बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलो के आयोजन की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा था, ‘आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है।’
समस्तीपुर के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
बता दें, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंद में शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी। उनका 35 गेंद में लगाया गया शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने 30 गेंद में शतक लगाया था। वैभव सूर्यवंशी के इस प्रदर्शन के बाद से ही दुनिया उनकी मुरीद बन गई है।