मोहनपुर में महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले में एक महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी। घटना मोहनपुर ओपी क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत की है। जहां गुरुवार की रात कुल्हाड़ी से काट दिया गया, जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। मृतका की पहचान संजय राय की पत्नी रेखा देवी (32) के रूप में हुई है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह मोहनपुर ओपी के पत्थरघाट चौक पर महिला का शव रख कर सड़क को जाम कर दिया है। मृतका मूल रूप से मोहनपुर के ही हरदासपुर की रहने वाली थी। वह अपने दो पुत्र व एक पुत्री के साथ रहती थी, जबकि उसका पति संजय राय पंजाब में रहता है।
गंगा के कटाव से विस्थापित होने के बाद जीएमआरडी काॅलेज के समीप सड़क किनारे झोपड़ी बना कर महिला अपने तीनों बच्चे के साथ रहती थी। घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की, लेकिन ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने से रोक दिया। फिर ग्रामीणों ने महिला के शव को पत्थरघाट चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की माग कर रहे थे।
सड़क जाम की सूचना पर पटोरी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष आदि पहुंचे और समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। फिर काफी मशक्कत से लोगो को समझा कर जाम हटवाया गया। इसके बाद यातयात सेवा बहाल किया गया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।